टोक्यो ओलंपिक में पहला पदक दिलाया नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर की मीरा बाई चानू  ने !

सबसे पहले ढेरों शुभकामनाएं मीरा बाई चानू को जिसने आज टोक्यो ओलंपिक में ४९ किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है।  चानू ने क्लीन एंड जर्क में ११५ किलो और स्नैच में ८७ किलो से कुल २०२ किलो वजन उठाकर पदक अपने नाम किया। इस प्रकार उसने ओलंपिक खेलों के वेटलिफ्टिंग कंपटीशन में पदक का भारत का २१ साल का इंतजार खत्म कर दिया।  इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक २००० में देश को वेटलिफ्टिंग  में कांस्य पदक दिलाया था।  

चीन की होऊ झिऊई ने कुल २१० किलो (स्नैच में ९४ किलो, क्लीनऔर जर्क में ११६ किलो) वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इंडोनेशिया की ऐसाह विंडी कांटिका ने कुल १९४ किलो वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।  मीराबाई २०१७ में वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (४८ किलो) की चैंपियन बनी थीं। उन्होंने उसी साल अप्रैल में में ८६ किलो स्नैच और वर्ल्ड रेकॉर्ड ११९ किलो वजन टाइटिल जीता था। चानू के २०१६ के रियो ओलंपिक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने खेल में लगातार सुधार किया। उन्होंने २०१७ में वर्ल्ड चैंपियनशिप और २०१८ में कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था।  

सुखद एहसास दो और हुए। शायद पहली बार हुआ है कि ओलंपिक शुरू होने के दूसरे ही दिन भारत मेडल टैली में नजर आ रहा है। दूसरा एहसास एन्जॉय कीजिये मेरे फेसबुक फ्रेंड संतोष तिवारी जी के पोस्ट से जिसे रेप्लिकेट कर दे रहा हूँ हालाँकि अंग्रेजी में हैं - 

gone are those days when by the Name of Mira bai,you imagine a lady chanting mantras ,having tanpura in Hand...The New india is having Mirabai chanu...who lifts weight like mountain...and won the first medal in tokyo #Olympics for India
Congratulations !
India's first medal at the Tokyo Olympics winning a silver medal in 49 kg weightlifting with a total lift of 202 kgs.

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मीरा को प्रदर्शन पर बधाई देते हुए ‘Cheer4India’ हैशटेग के साथ ट्वीट किया।  



Write a comment ...

Prakash Jain

Show your support

As a passionate exclusive scrollstack writer, if you read and find my work with difference, please support me.

Recent Supporters

Write a comment ...